Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

कोडीन नशीली दवा के साथ एक नवालिक तस्कर को गिरफ्तार किया

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा इंडो नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने मंगलवार के दोपहर पिलर संख्या 326 के समीप भारतीय सीमा क्षेत्र से प्रवेश कर रहे भारी मात्रा में कोडीन नशीली दवा के साथ एक निवालिक तस्कर को गिरफ्तार किया गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के चिलरी वार्ड नंबर 7 निवासी पुकार पासवान के 15 वर्षीय विवेक कुमार के रूप में की गई है।

कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने बताया कि तस्कर चिलरी गांव निवासी महेंद्र महतो का पुत्र जयशंकर महतो यहां से 197 बोटल नशीली दवा कोरेक्स व 211 नशीली टेबलेट जुट की बोरी में लेकर नेपाल की ओर जा रहा था। उसी बीच  जवान अनिल कुमार,काला सिंह, सुब्रत पाल को शक हुआ और तस्कर को रोककर तलाशी ली। नशीली दवा कोरेक्स को जब्त करते हुए तस्कर के साथ स्थानीय थाना के हवाले किया गया है। थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि ड्रग अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments