Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीमा प्रहरी SSB (भारत) व APF (नेपाल) के मध्य आयोजित की गई भारत-नेपाल समन्वय बैठक के संदर्भ में

( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  सीमा प्रहरी SSB (भारत) व APF (नेपाल) के मध्य आयोजित की गई भारत-नेपाल समन्वय बैठक के संदर्भ में


सादर अवगत कराना है कि दिनांक 03/04/2024 को समय 1100  से 1430 बजे तक श्री पंकज कुमार दराद, भा.पु.से., महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, स.सी.ब. की अध्यक्षता में सशस्त्र सीमा बल (SSB) व सशस्त्र प्रहरी बल (APF) नेपाल के मध्य समन्वय बैठक का आयोजन 21वीं वाहिनी स.सी.ब. बगहा के प्रांगण में किया गया । इस बैठक के माध्यम से  भारत – नेपाल में मैत्री संबंध को प्रगाढ़ करने हेतु सहमति जताई  गई, साथ ही आम चुनाव- 2024 के मद्देनजर ज्वाइंट पेट्रोलिंग,शराब तस्करी, सीमा पर अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर , स्वापक पदार्थ की तस्करी पर रोकथाम, वन्य जीव व वन्य उत्पाद और अन्य निषिद्ध वस्तुओं की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए, मानव तस्करी को रोकने के लिए दोनों देशों के तरफ से रणनीति तैयार करते हुए चर्चा की गई।

सीमा पर अपराधियों को रोकने के लिए आसूचना साझा कर आदान प्रदान करने तथा कोई भी गिरफ्तार व्यक्ति के  संज्ञान में आते ही तुरंत उसकी  संयुक्त पूछताछ करने तथा कार्यवाही करने पर सहमति व्यक्त की गई  । इस बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने  बताया कि सदियों पुरानी भारत- नेपाल की संस्कृति को और प्रगाढ़ किया जाएगा और  आपसी सहयोग और तालमेल बनाए रखेंगे  ताकि सीमा की  सुरक्षा सुदृढ़ ढंग से किया जा सके । इस बैठक में सशस्त्र सीमा बल (SSB) से भाग लिए अधिकारीगण का विवरण इस प्रकार से है

1. श्री पंकज कुमार दराद, भा.पु.से., महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय,पटना 

2. श्री दीपक कुमार,भा.पु.से, उप महानिरीक्षक,क्षेत्रक मुख्यालय, मुजफ्फरपुर 

3. श्री राजेश टिक्कू,उप महानिरीक्षक,क्षेत्रक मुख्यालय, पूर्णिया

4. श्री सुरेश सुब्रमण्यम,उप महानिरीक्षक,क्षेत्रक मुख्यालय, बेतिया

5. कुल 17 वाहिनी के कमांडेंट व अन्य अधिकारीगण

इस बैठक में सशस्त्र प्रहरी बल (APF) नेपाल से भाग लिए अधिकारीगण का विवरण इस प्रकार से है..


1. श्री गणेश थाड़ा मगर,DIG, ब्रिगेड-3 गढ़ीमाई, चितवन

2. श्री कालिदास धौबाजी,DIG, ब्रिगेड-4,कास्की 

3. श्री अंजनी कुमार पोखरेल,DIG, ब्रिगेड-1, सुनसरी

4. श्री दीपेन्द्र शाह,DIG, ब्रिगेड-2 महोतरी

5. कुल 23 अन्य अधिकारीगण (एस.पी व बटालियन कमांडर)

इस क्रम में दिनांक 02/04/24 को 21वीं वाहिनी के प्रांगण में संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दोनों देशों के प्रतिभागियों के साथ स्थानीय प्रशासन व अन्य सिस्टर एजेंसी ने भाग लिया।


इस बैठक के दौरान संग्रहित की गई फोटो व वीडियो आपके अवलोकनार्थ हेतु अग्रेसित है। यह जानकारी सुरेश सुब्रमण्यम

उप- महानिरीक्षक

क्षेत्रक मुख्यालय स.सी.ब. बेतिया ने दी.


Post a Comment

0 Comments