{ Prime news reporter} सोनबरसा भुतही थाना क्षेत्र के भुतही एनएच 77 सोनिया स्थान के समीप रविवार के शुबह एक पिकअप भान डिवाइडर से टकरा गया जिससे चालक सहित दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की खबर पर ग्रामीणों जुट गया जहां ग्रामीणों के सहयोग से सीतामढ़ी इलाज हेतु ले गया। जानकारी के अनुसार भुतही थाना क्षेत्र के मरपा गांव के पांच व्यापारीयों ने शनिवार के मध्य रात्रि मरपा गांव से पिकअप भान नंबर बीआर06 जीई 7939 से बकड़ा खशी लादकर सीतामढ़ी ले गया जहां बकड़ा बेचकर वापस आ रहा था
इसी बीच चालक को निंद आने के चलते जबरदस्त रोड किनारे बने डिवाइडर से टकरा गया जिससे पिंकअप भान विपरीत दिशा में मुडकर पलट गया। जहां चालक भुतही गांव वार्ड नंबर 3 निवासी मोहम्मद असरार अहमद उर्फ फुदिया के पुत्र सफी उल्ला व मरपा गांव वार्ड 13 निवासी व्यापारी मोहम्मद सुआमित खान के 65 वर्षीय पुत्र सफी अहमद खान बुरी तरह से घायल हो गया। जहां इलाज के दौरान मरपा गांव निवासी व्यापारी सफी अहमद खान की मृत्यु हो गया। घटना की खबर पर थाना अध्यक्ष कुमार प्रभाकर व शस्त्र बलों ने पहुंचकर मामले की छानबीन की और पिकअप भान को कब्जे में ले लिया।
0 Comments