सीतामढ़ी पुलिस ने साइबर ठग गिरोह का किया भंडाफोड़
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)
सीतामढ़ी।शकील देवी ने साइबर थाना में जाकर लिखित आवेदन कुछ लोग मुझे झासा देकर मुझसे ठगी कर खाते से पैसे निकासी कर रहे है। वही आवेदनके अनुसंधान करने पर पता चला कि साइबर अपराधी का एक गैंग है जो लोग को विभिन्न प्रकार से झांसा देकर उनको आर्थिक क्षति पहुंचा रहे हैं।जिससे कि आम जन को कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है।
उक्त साइबर अपराधी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलिस उपाधीक्षक यातायात-सह-थानाध्यक्ष सीतामढ़ी साइबर थाना श्री दीपक कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस क्रम मेंपुलिस को उपाधीक्षक यातायात कर थाना अध्यक्ष द्वारा सूचना संकलन के क्रम में पता चला कि (1)अमनदीप राज पिता दीनानाथ प्रसाद ग्राम सिसवा बसंतपुर थाना चौतरवा जिला पश्चिमी चंपारण(2)मोहम्मद रिजाउल्लाह उर्फ अहान उर्फ बब्लू पिता -अब्बास ग्राम-कुर्सी वरवा थाना लोरिया जिला पश्चिमी चंपारण(3)विवेक कुमार पिता विनोद प्रसाद गांव सिसवा बसंतपुर थाना चौतरवा जिला पश्चिमी चंपारण(4)रोशन कुमार पिता हिमनाथ प्रसाद गांव विसंभरा जिला प० चंपारण(5)नदीम पिता स्वर्गीय नसीम अनहोनी गांव बगहि देवराज थाना-लौरिया,जिला प०चंपारण द्वारा भोले भाले लोगों को झासे मे लेकर विभिन्न तरीके से बेवकुफ बना कर एवं डरा धमका कर भाड़े के बैंक अकाउंट में पैसे मंगवाकर ठगी कि घटना को अन्जाम दिया जाता था।
इन सभी के पास से बरामद समाग्री -
1.एटिएम/डेबिट कार्ड
2.मोबाईल 5
3.एक लैपटॉप
छापेमारी दाल में शामिल पुलिस पदाधिकारीपुलिस उपाधीक्षक यातायात-सह-थानाअध्यक्ष सीतामढ़ी साइबर दीपक कुमार, राजेश कुमार यादव अनिल राम, अजय कुमार,जितेंद्र कुमार,प्रताप कुमार रजक
0 Comments