Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

हथियाबन्द डकैतों ने ढिया घटना को अंजाम

 


{ Prime news reporter } बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के बनगांव एराजी टोला में बुधवार की देर रात करीब हथियारबंद आधा दर्जन डकैतों ने एक घर में लाखों का लूटपाट किया.

- यह डकैती सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी डुमरा बनगांव बाद वार्ड 12 निवासी अरविंद चौधरी के घर में की गई . उनकी पत्नी कुमारी निर्मला सरकारी शिक्षिका है. 
डकैत मुख्य द्वार का दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर आए. घर में सो रहे दोनों पति-पत्नी को बंधक बनाया. इसके बाद पेटी - ट्रंक में रखा हुआ सामान निकाल लिया.  गृह स्वामी ने बताया कि लगभग एक लाख नगद तथा 10 भर सोने के गहने लेकर डकैत फरार हो गए. सुबह करीब 3:30 बजे तक डकैती चलती रही.

- इस विषय पर पुपरी डीएसपी अतनु दत्त ने कहा कि नगद करीब एक लाख रुपए तथा सोने के हार, अंगूठी, मंगलसूत्र सहित अन्य गहने लूट लिए गए. डकैती के वक्त गृह स्वामी एवं उनके लोगों के साथ डकैतों ने हल्की मारपीट भी की. पुलिस गस्ती जारी है  पर घर अकेले सुनसान में था. इसलिए घटना अंजाम हुआ. 


- घटनास्थल पर थाना अध्यक्ष सरोज कुमार एवं बनगांव निवासी उप प्रमुख सुधीर कुंवर भी पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. पुलिस ने बताया कि छानबीन जारी है और जल्द से जल्द डकैतों को पकड़ लिया जाएगा. प्राथमिकी दर्ज की गई.

Post a Comment

0 Comments