Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बीईओ को मिली जा**न से मारने की धमकी


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बोखड़ा:- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार राय को उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर  कॉल कर एक शिक्षिका के पति ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दिया  है,धमकी से दहशत जदा बीईओ ने घटना के संबंध में बोखड़ा थाना  में एक आवेदन देकर इसकी जांच कर कानूनी करवाई की मांग की है।

थाना में दिए गए आवेदन में बीईओ ने बताया है, की वे 19 अप्रैल को मध्य बिद्यालय झिटकी का औचक निरीक्षण करने पहुँचे थे, उक्त बिद्यालय में कुल छह शिक्षक पदस्थापित है, जिसमें एक शिक्षिका सबीहा खातून बगैर सूचना के बिद्यालय से अनुपस्थित पाई गई।निरीक्षण के उपरांत ऑनलाइन प्रतिवेदन राज्य को समर्पित किया गया।शिक्षिका सबीहा खातून के पति नानपुर प्रखंड में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।आफताब आलम 20 अप्रैल को सुबह 7-31बजे अपने मोबाइल नंबर 8809865078 से उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दिया।वे स्वीप कार्यक्रम के तहत बीडीओ की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी के उपरांत 9-45 बजे मध्य बिद्यालय भाउर गढ़ में निरीक्षण के लिए पहुँचा,तो निरीक्षण के दौरान ही शिक्षिका सबीहा खातून के पति आफताब आलम मध्य बिद्यालय भाउर गढ़ के कार्यालय कक्ष में आया और उन्हें गाली गलौज करते हुए बोला की तुम मेरी पत्नी की हाजरी काटते हो, तुम्हें पता नहीं है, की मैं लाइसेंसी पिस्टल रखता हूँ।

और तुम केके पाठक की आर में निरीक्षण के नाम पर पैसा उगाही करते हो।यह कहते हुए उन्हें उनके घर मुजफ्फरपुर से उठा लेने की धमकी दिया।बीईओ ने अपने साथ किसी अनहोनी घटना की आशंका ब्यक्त करते हुए बोखड़ा थानाध्यक्ष से इसकी जांच कर कानूनी करवाई करने एवं जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाया है

Post a Comment

0 Comments