( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) नानपुर (सीतामढ़ी):- थाना क्षेत्र के मोहनी पंचायत स्थित इस्लामपुर चौक के समीप जोया हेलथ केयर में एक मरीज जहर खाकर आए रोगी की इलाज के दौरान मौत हो जाने से आक्रोशित परिजनों नेजमकर हंगामा किया!
इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार पु अ नि शिवम् कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंचकर लोगो को समझा बुझा करऔर अस्पताल कर्मी पर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला को शांत किया और शव को कब्जे मे ले पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल भेज दिया है! मृतक की पहचान झिटकी गांव निवासी गजाला परवीनउम्र करीब 21वर्ष पति मो हसनैन के रूप में हुई है! परिवार वालो ने बताया कि मृतका कल जहर खा ली थी!इलाज के लिए जोया हेल्थ केयर इस्लामपुर चौक मोहनी मे भर्ती कराया!करीब 12घंटा इलाज मे रहने के बाद मृत घोषित कर दिया!जबकि बार बार अस्पताल के चिकित्सक द्वारा ठीक हो रहा है ठीक हो जायेगा का दिलासा दिया जा रहा था!
0 Comments