Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में एक युवक दोस्तों के साथ शादी देखने निकला.. मिली ला**श

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सुरसंड. भिट्ठा थाना क्षेत्र के श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी में सोमवार की सुबह युवक की हत्या कर फेका गया शव बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक इंद्रदेव कुमार के पिता श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी वार्ड संख्या एक निवासी योगेन्द्र साह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में उसके छह दोस्तों को आरोपित किया गया है. वादी ने कहा है कि 28 अप्रैल की रात उसके पड़ोस में ही एक लड़की की शादी थी.

उसका पुत्र इंद्रदेव अपने दोस्त अमित राय, प्रिंस साह, आदित्य साह, रजबू मिश्रा, दीपक दास व राजू झा के साथ खाने-पीने की बात कहकर घर से निकला था. सोमवार की सुबह में उसे ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि उसके पुत्र का शव रातो पुल से दक्षिण बगीचा में फेका हुआ है.

Post a Comment

0 Comments