Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बॉर्डर पर भारी मात्रा में गां*जा धराया व तस्कर गिरफ्तार


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  सोनबरसा इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने बुधवार के दोपहर पिलर संख्या 326/32 भारत नेपाल सीमा मेन नाका हनुमान चौक के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही भारी मात्रा में चार पहिया वाहन से गंजा सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार तस्कर की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आधार पंचायत स्थित मुशहरनिया गांव वार्ड नंबर 2 निवासी योगेन्द्र पासवान के पुत्र रामा शंकर पासवान के रूप में हुई हैं।

जानकारी के अनुसार गुप्त सुचना के आधार पर कम्पनी कमांडर सहायक सेना नायक हिमांशु राठौड़ व इंस्पेक्टर रमेश ग्वाला मेजर मुकेश यादव डौग स्पाई सहित सात जवानों के साथ नाका लगाया था उसी बीच टाटा सुमो बीआर 01 पी ई 9307   मंलगवा नेपाल मेन नाका से तेज़ी से चार पहिया वाहन तेजी से आई जैसे ही गाड़ी को चेकिंग के लिए जवानों ने रौका तो तस्कर चार पहिया वाहन छोड़कर भागना चाहा लेकिन जवानों की मदद से तस्कर को पकड़कर चार पहिया वाहन को चेकिंग की तो अलग अलग पैकेज में 90 किलो ग्राम गांजा बरामद की गई। जहां तस्कर को पुछ ताछ कर चार पहिया वाहन सहित  गंजा के साथ स्थानीय थाना को सुपुर्द किया गया।

Post a Comment

0 Comments