( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)
बाजपट्टी: बुधवार की देर शाम को थाना क्षेत्र के पथराही में अचानक भीषण आग लग गई. इस आग के लगने के कारण विनय राय, विजय राय, चलित्तर राय, श्रीपति राय, हरि किशोर राय एवं विनोद राय की लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ. इसके अलावा राम संजोग राय, हरिशंकर कुमार, श्याम राय, सुरेश राय, राजा राय एवं फूलों राय का भी आंशिक नुकसान हुआ है. अग्निशमन विभाग को दिए गए आवेदन में पीड़ितों ने आग लगने के का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है.
पलंग, कुर्सी, चौकी, मोबाइल, पंखा, घर के अनाज सहित जरूरी सामानों का नुकसान हुआ है. जबकि सभी पीड़ित परिवारों को लेकर तीन लाख नगद जल कर राख हो गया. इसके अलावा गहना, जेवर, जमीन के कागजात, आधार कार्ड, बैंक के जरूरी कागजात भी जलकर राख हो गए. 20 लाख से ऊपर की क्षति बताई जा रही है. आग इतनी तेज थी कि देखते-देखते कई घरों को अपने चपेट में ले लिया. ग्रामीणों की मदद से जब आग पर काबू नहीं पाया गया तब फायर ब्रिगेड के दो गाड़ियों को भी बुलाया गया.
- इस विषय में सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि जांच के दौरान आग के कारणों को स्पष्ट नहीं पाया गया है. परंतु छह परिवार जिनका नुकसान हुआ है उन्हें आपदा के अंतर्गत मुआवजा दिया जाएगा.
0 Comments