Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

अंग्रेजी शराब व तस्क*र गिरफ्तार


{ prime news reporter}  सोनबरसा भारत नेपाल सीमा पर गश्त लगा रहे स्थानीय नरकटिया बीओपी  के एसएसबी जवानों ने शुक्रवार को पिलर संख्या 322/4 लालबंदी गांव के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 375  एमएल का 44 बोतल 180 एम एल का 32 बोटल नेपाली अंग्रेजी ब्लैक शराब व एक हीरो डिलक्स बाइक बीआर 30 सीडी 7919 को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर किया

। गिरफ्तार  तस्कर की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के भारत पटी वार्ड संख्या 11 निवासी सुशांत कुमार सिंह के पुत्र दिव्यांशु राज के रूप में की गई है। एसएसबी ने जब्त शराब व  बाइक के साथ गिरफ्तार तस्कर को स्थानीय थाना के हवाले कर दिया है. गश्ती दल में उपनिरीक्षक मोहर चन्द्र सिंह सहित चार ज{ वान  शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments