( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : शाहिद रामफल मंडल की शहादत दिवस समारोह सह शहीदी मेला का आयोजन मधुरापुर मैं शुक्रवार को आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता भारत मंडल एवं मंच संचालन विनोद मंडल तथा शिवचंद्र मंडल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मौजूद गणमान्य लोगों द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. वहीं संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित भी किया गया.
- सबसे पहले टावर चौक पर स्थित शहिद रामफल मंडल की मूर्ति पर सांसद देवेश चंद्र ठाकुर सहित अनेकों लोगों द्वारा माल्यार्पण किया गया. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर सभी आए.
- प्रमुख मांगों में सीतामढ़ी के अंतर्गत बन रहे मेडिकल कॉलेज का नामकरण शहीद के नाम पर रखा जाए. वही बाजपट्टी रेलवे स्टेशन का नामकरण भी शहीद रामफल मंडल के नाम पर किया जाए. यहां पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किया जाए. मौजूद जनप्रतिनिधियों ने इस बात को विधानसभा एवं संसद में उठाने की बात अपने वक्तव्य में कहीं.
- पूर्व सांसद अर्जुन राय ने शहीद के माल्यार्पण किया और निकल गए.
- पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा ने जनता की मांगों को सही बताया और वर्तमान जनप्रतिनिधियों से इसे पूरा कराये जाने की बात कही.
- विधायक मुकेश कुमार ने कहा कि वह शहीद की माटी को नमन करते हैं.
- पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता ने कहा कि देश के नाम पर शहीद होने वाले बिहार के पहले शहीद रामफ़ल मंडल रहे. उन्होंने हंसते-हंसते फांसी को चूम लिया. वह चाहते तो उनके पास मौका था अपनी जान बचा सकते थे लेकिन उन्होंने अपनी मिट्टी के लिए कुर्बान होना पसंद किया. उनके मंत्रीकाल में उन्होंने शहीद रामफल मंडल के लिए बनवाए गए पार्क तथा अस्पताल का नाम शहीद के नाम पर रखे जाने की बात जनता को बताएं.
- एमएलसी रेखा कुमारी ने कहा कि उन्होंने शहीद रामफल मंडल के विषय में काफी कुछ सुना था और उन्हें शहीदी मेला में आने का मौका मिला. इसके लिए वह अपने को धन्य मानती हैं.
- अमनौर विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने अपने वेतन मद से 180 दिनों में शहीद के मधुरापुर स्थित परिजनों के लिए आवास का निर्माण करेंगे. साथ ही बाजपट्टी के जनता की मांग विधानसभा में रखेंगे.
मौके पर जिला पार्षद देवेंद्र यादव, पूर्व सुरसंड विधायक जयनन्दन यादव, मुखिया रंजीत कुमार सिंह, अनुज कुमार, सुरेंद्र पासवान, श्याम चंद्र यादव, प्रो अमर सिंह, मधुरेन्द्र कु सिंह, मुकुल कुमार, विनोद मंडल, अनिल कुमार राय, कपिलेश्वर मंडल, संजय मंडल, मौजेलाल शर्मा, सरपंच शाहबुद्दीन, अमीरी मंडल, सुखारी मंडल सहित अनेको लोग उपस्थित थे.
0 Comments