श्रीरामपुर में अपराधियों ने चाचा एवं भतीजी को मारी गोली, भतीजी की मौत चाचा गंभीर
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) - बेला थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने चाचा एवं भतीजी को गोली मार दी और आठ सोने का हनुमानी लूट कर भाग गए। इस घटना में चाचा संतोष साह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि भतीजी जयप्रकाश साह की 8 वर्षीया पुत्री साक्षी कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं स्वजनों ने संतोष को इलाज के लिए सीतामढ़ी स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने साक्षी के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए हैं। साक्षी का शव गांव में पहुंचने के बाद कुछ लोगों ने श्रीरामपुर गांव में सड़क पर ट्रैक्टर खड़ी कर कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया। बाद में कुछ स्थानीय लोगों के पहल पर जाम समाप्त हो गया। मामले को लेकर जख्मी संतोष के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जिसमें गांव के ही दीपक कुमार एवं तीन अज्ञात को नामजद किया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शुक्रवार दोपहर को गांव में एफएसएल की टीम भी पहुंची। टीम ने घटनास्थल पर बारीकी से जांच की तथा खून एवं अन्य चीजों के नमूने एकत्रित किए। जानकारी के मुताबिक संतोष की श्रीरामपुर बाजार पर बिजली के समान एवं हार्डवेयर की दुकान है। गुरुवार रात वह अपनी पत्नी रीना देवी एवं भतीजी साक्षी के साथ दुकान के बाहर चौकी पर सोया हुआ था।
रात के 11:40 बजे आरोपी वहां पहुंचे और संतोष के गले से आठ हनुमानी लगा माला काट लिया। इसी बीच संतोष की नींद खुल गई। विरोध करने पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिससे संतोष गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि उसकी भतीजी साक्षी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
0 Comments