Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा हनुमान मंदिर चौक स्थित सरकारी जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर शुक्रवार को बुलडोजर चला। भारी पुलिस बल, एसएसबी जवानों के साथ पहुंची अंचल टीम ने सीमा के पांच सौ मीटर के दायरे में अवैध अतिक्रमण को खाली करवाया। सरकारी भूमि पर नींव, दुकान झोपड़ी आदि को ढहा दिया गया। कार्रवाई से व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति है। सीमा के आसपास सैकड़ों दुकाने लगी हैं। ग्रामीणों ने देखते ही देखते सीमा से सटी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था।

किसी ग्रामीण ने कच्चा दुकान लगाकर कब्जा कर लिया तो किसी ने छावनी रख ली थी। जिसे हटवाने के लिए सीओ शिल्पी कुमारी,एसएसबी कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला जमदार मोहन कुमार के नेतृत्व में  थाना पुलिस व एसएसबी जवानों की मदद ली गई।सीओ शिल्पी कुमारी  ने बताया कि बिहार सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण अधिनियम के तहत सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटवाया गया है।ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से बनए गए अवैध निर्माण को ढहा दिया गया है।

जिसमें 65 दुकानदारों को तीन बार नोटिस भेजा गया था।इसके बाद एक सप्ताह का अल्टीमेटम देकर करवाई की गई है। अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गई है। सीमा क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों में भी अभियान चलाया जाएगा।सशस्त्र सीमा बल 51वीं वाहिनी के रमेश कुमार ग्वाला ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। प्रतिदिन गश्त की जाती है।जिसमें जवानों को जाम के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं।

Post a Comment

0 Comments