पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 अगस्त से हुयु संचालित,जानिए किन किन रास्तो से गुजरेगी,और क्या है समय
इस स्वतंत्रता दिवस पर सीतामढ़ी को बहुप्रतिक्षित इंटरसिटी एक्सप्रेस को सौगात मिल रहा है। अब सीतामढ़ी के लोगों को पटना पहुंचने में महज 3 घंटा 45 मिनट ही लगेगा। इसे लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर ने मिथिलांचल के लोगों को सौगात देते हुए हुए 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस आज से संचालित करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन गाड़ी संख्या 15507 संध्या 7:30 बजे 15 अगस्त को पाटलीपुत्र से खुलेगी तथा सीतामढ़ी रात्री में 11:10 में सीतामढ़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन पाटलीपुत्र से खुलकर सोनपुर, दीघा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, रुन्नीसैदपुर,
सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, कमतौल होते हुए दरभंगा तक जाएगी . यही ट्रेन अगले दिन गाड़ी संख्या 15508 बनकर 16 अगस्त को दरभंगा से खुलकर पाटलिपुत्र प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन।सीतामढ़ी होकर वापस जाएगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी में 4:15 में पहुंचकर 8 बजे लीपुत्र पहुंचेगी। यह ट्रेन सुबह के पाटलीपुत्र 3:00 बजे दरभंगा से 3:20 में कमतौल, 3:43 में जनकपुर रोड, 4:15 बजे सीतामढ़ी, 4:48 बजे सैदपुर, 5:45 बजे मुजफ्फरपुर 6:55 बजे हाजीपुर, 7:10 बजे सोनपुर व 7:44 बजे दीघा के बाद सुबह के 8:00 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। lany वहीं पाटलीपुत्र से 7:30 में चलकर ट्रेन उसी दिन वापस सीतामढ़ी 11:10 में वापस आएगी।ट्रेन के परिचालन को लेकर लोगों में खुशी कहा-पटना आना-जाना हुआ सुविधाजनक
रेलवे के द्वारा दरभंगा भाया पाटलीपुत्र इंटरसिटी दिए जाने से सीतामढ़ी के लोगों में खुशी है। लोगों ने कहा कि इस ट्रेन के संचालित होने से जहां कम समय व पैसा में सीतामढ़ी के लोग पटना जा सकेंगे वहीं उन्हें दिन भर पटना में काम करके उसी दिन वापस भी आ सकेंगे।
केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ जिलाध्यक्ष सह कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) सीतामढ़ी राजेश सुंदरका ने इस ट्रेन के संचालन पर खुशी जताते हुए कहा कि हमारे संघर्ष का एक लक्ष्य प्राप्त हो गया है। अब सीतामढ़ी से पटना लोग चार घंटे के अंदर पहुंच जाएगें। लेकिन समय को लेकर विशेषकर महिलाओं को परेशानी होगी, सुबह में नगर में रिक्शा की परेशानी होगी तथा वे स्टेशन पहुंचने में असमर्थ होंगे। ट्रेन का समय एक घंटा विलंब करने की जरूरत है। अब लोग मात्र 70 रुपये में ही पटना पहुंच सकेंगे। और वहां का काम निबटा कर उसी दिन वापस भी आ सकेंगे। इसके साथ उन्होंने बताया कि हम अन्य ट्रेनों के सुविधाजनक समय को लेकर भी प्रयास कर रहे हैं।
0 Comments