Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

ह**त्या कांड का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

 


{ Prime news reporter} बाजपट्टी : डुमरा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी नवनीत कुमार उर्फ गोलू सिंह को उसके आवास से मंगलवार की रात गिरफ्तार किया गया. उक्त व्यक्ति बाजपट्टी थाना क्षेत्र के भासेपुर में कुछ दिनों पूर्व अज्ञात शव के हत्या मामले में फरार चल रहा था. पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी.

गौर तलब है कि 26 मई की रात बाजपट्टी थाना क्षेत्र के भासेपुर में एक अज्ञात शव मिला था. जिसके हाथ पर संतोष कुमार एवं उषा कुमारी लिखा हुआ था. इसी मामले में गोलू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से की गई.

Post a Comment

0 Comments