Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

मा**र पी**ट बाइक छी**न ली


( prime news reporter)  सुरसंड. थाना अंतर्गत राधाउर गांव के एक व्यक्ति ने मारपीट कर बाइक छीन लेने के आरोपो के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वार्ड संख्या 11 निवासी कृष्णमुरारी कुमार उर्फ अनु पाठक द्वारा दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही मुशहरी टोल निवासी जयकुमार सदा, रौशन कुमार, नीरज कुमार व दो-तीन अज्ञात को आरोपित किया गया है.

वादी ने कहा है कि 17 अगस्त की रात करीब 7:15 बजे सुतिहारा गांव से पूजा कराकर बाइक पर सवार हो अपने घर राधाउर लौट रहा था. इसी बीच गांव स्थित मुशहरी टोल के समीप आरोपितों ने अपने हाथ में रखे लाठी डंडे व लोहे के रॉड का भय दिखाकर रोक दिया व बाइक की चाबी छीन ली.

आरोपितों द्वारा बाइक ले जाने का विरोध करने पर आरोपी जय कुमार सदा ने लोहे के रॉड से सिर पर प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. साथ ही सभी ने बाइक लेकर पूरब दिशा को ओर चला गया. घटना की सूचना पर पंचायत की मुखिया रविशंकर ने गंभीर रूप से जख्मी हुए वादी को एम्बुलेंस बुलवाकर इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वादी की छीनी गयी बीआर 30वाइ 2428 नंबर की बाइक को आरोपी रौशन कुमार के घर के समीप से बरामद कर ली है.

Post a Comment

0 Comments