( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्षा में मंगलवार को प्रखंड के सभी सरपंच ने वित्तीय भत्ता को लेकर आवेदन दिया, जिसमें कहा कि दिसंबर 21 में पंचायत चुनाव हुआ लेकिन 3 शाल वित्त जाने के बाद 8 माह का भत्ता मिला है लेकिन 28 माह भत्ता अभी तक नहीं मिला है , और दर्जनों पंचायत के पंच का भत्ता आज तक नहीं मिला है जो खेद का विषय है और पिछले सत्र 2016 का 13 माह का वित्तीय भत्ता बकाया है जो भगवान भरोसे मिलने की संभावना है।
सभी सरपंचों ने बीडीओ से आग्रह किया कि अभिलम्ब भुगतान किया जाएं बीडीओ सत्येन्द्र कुमार यादव ने जिला पंचायत पदाधिकारी से बात चीत कर जल्द भुगतान किया जाएगा। मौके पर सरपंच संघ के अध्यक्ष मोहम्मद जांहगीर अहमद खां, राम कैलाश यादव,राम वीर सहनी,राम प्रगाश पासवान,प्रमिणा देवी,चमन खातुन,निरपत पासवान, अनिता देवी,राम बली महतो, दिनेश ठाकुर, मोहम्मद इसाक खलिफा,भोला यादव, गणेश राय, विनोद पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
0 Comments