( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी दिनेश महतो को शनिवार की देर रात समकालीन अभियान के तहत उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज है. बहुचर्चित प्रेम प्रसंग चंचला व राजू राम की हत्या में आरोपी दिनेश महतो की लंबे समय से तलाश थी. थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया कि इस मामले में राजू राम की बहुत पिटाई की गई थी जिसकी मौत एक महीने बाद अस्पताल में हो गई. इस मामले में चार अभियुक्त नाम जद हैं. गिरफ्तारी एस आई पंकज कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से की गई.
29/ 08/ 2022 का मामला-
बाजपट्टी: नानपुर थाना क्षेत्र के छोटा भदियन गांव निवासी दशरथ राम ने अपने पुत्र 22 वर्षीय राजू राम के पीट-पीटकर मार दिए जाने को ले प्राथमिकी दर्ज कराई.
- जिसमें लिखा गया है कि शादी का प्रलोभन देकर उसके पुत्र राजूराम को 10 जुलाई को लड़की चंचला देवी के घर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में बुला लिया गया. जब लड़का वहां पहुंचा तो मंदिर पर दोनों की पहले शादी कराई गई उसके बाद उसे गंभीर रूप से पीटा गया. जब वह बुरी तरह जख्मी हो गया तो राजू एवं चंचला को लेकर सभी भदियन में लड़के के घर के समीप फेंक आए. जहां चंचला बैठकर जब रो रही थी. उसी दौरान ग्रामीणों ने उसे देखा और राजू के घर पर सूचना दी. आनन-फानन में राजू की मां मरनी देवी आती है और अपने पुत्र को देखकर चीखने चिल्लाने लगती है. सभी राजू को लेकर पटना पीएमसीएच जाते हैं जहां उसका इलाज चल रहा था परंतु रविवार को उसके अस्पताल में ही मौत हो जाती है.
0 Comments