( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सुरसंड. नेपाल के महोत्तरी जिलांतर्गत मटिहानी गांव अपने रिश्तेदार के यहां से शादी समारोह से घर लौट रही नगर के एक महिला वार्ड पार्षद व उसके पति को भिट्ठा थाना क्षेत्र के बिंधी गांव में दर्जनों लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना को लेकर नगर पंचायत वार्ड संख्या चार की वार्ड पार्षद रविना खातुन ने भिट्ठा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में उक्त गांव के ही जुनैद अंसारी, इजहारुल अंसारी, समीना खातुन, नौशाद अंसारी, मो कलाम, मो गुलाब, मो वारिस, मो फरीद, मो सफीरूल व मो कमरे आलम समेत अन्य कई अज्ञात को आरोपित किया गया है. वादी ने कहा है कि 18 अगस्त को नेपाल के मटिहानी गांव में अपने नातिन की शादी में भाग लेने पति मोबारक अंसारी के साथ गयी थी. बरात भिट्ठा थाना क्षेत्र के बिंधी गांव से मटिहानी गयी थी. बरात में किसी बात को लेकर वर-वधु पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गयी. शादी संपन्न होने के बाद जब वादिनी अपने पति के साथ सुरसंड लौट रही थी,
इसी बीच आरोपितों ने बिंधी गांव में घेर लिया व पति-पत्नी को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. वादिनी का आरोप है कि आरोपितों ने उसके साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया. साथ ही बीस हजार नकद व सोने का चेन समेत अन्य सामान भी लूट लिया.
0 Comments