( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) मेजरगंज प्रखंड मुख्यालय बाजार में गुरुवार की देर शाम आपसी विवाद में चाकू मार कर एक युवक को घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान स्थानीय बाजार निवासी दिनेश साह का पुत्र गौतम कुमार 20 के रूप में की गई है.
परिजन उसे लेकर नजदीकी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. इस संबंध में रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि उसके दाहिने साइड से पेट में गहरा चाकू लगा है. थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि हमलावर मुख्यालय बाजार निवासी विनय दुबे का पुत्र प्रियांशु को हिरासत में ले लिया गया है. आगे कार्रवाई की जा रही है.
0 Comments