( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा: स्थानीय एसएसबी 51 बटालियन के कम्पनी कमांडर असिस्टेंट कमांडेंट भरत कुमार दरोगा योगेन्द्र सिंह सहाय उप निरीक्षक जसवेन्द्र सिंह आरक्षी मनोज कुमार, सुनील कुमार पाण्डेय,मसखरें दिंग,अजय जी दोगरे ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार के शाम भारत नेपाल सीमा हनुमान चौक के पिलर संख्या 326/32 के समीप ई-रिक्शा में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा कोरेक्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया गांव निवासी निवासी बुझावन राय के पुत्र शत्रुधन राय के रूप की गई है।तस्कर अपने ई-रिक्शा के अंदर सोनबरसा मार्केट में भेजने हेतु 298 बोटल 100 एम एल कोरेक्स दवा ले जा रहा था।
उसी बीच पकड़ा गया।प्रतिबंधित कोरेक्स व ई-रिक्शा को जब्त करते हुए तस्कर को स्थानीय थाना के हवाले किया गया। थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि तस्कर के विरुद्ध मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
0 Comments