बाजपट्टी: गणेशपूजा समिति के द्वारा बाजपट्टी शहीद रामफल मंडल टावर चौक पर पांच दिवसीय गणेशपूजा का आयोजन शनिवार से शुरू हुआ. इसको लेकर विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें 1101 कुवारी कन्याओं ने भाग लिया. कलश शोभायात्रा पूजा पंडाल से स्टेट बैंक चौक, महारानी स्थान के रास्ते हरिहर पथ होते हुए, मधुबन बाजार के दुर्गा मंदिर से टावर चौक से संधवारा घाट पर पहुंची. जहां ज्योतिषाचार्य रूपेश कुमार चौबे के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के तहत पूजा अर्चना किया गया. कलश यात्रा संधवारा उत्तरायण नदी पर पहुंची
जहां से कलश में जल भर गय. शोभायात्रा गाजे-बाजे साथ निकाली गई. शोभा यात्रा के दौरान महिला व पुरुष काफी उत्साहित दिखे. इसमें पूर्व मंत्री डॉक्टर रंजू गीता, सांसद प्रत्याशी नन्द किशोर प्रसाद, मुखिया अनुज कुमार, अध्यक्ष : सुनील बिहारी, सचिव : अश्विनी गुप्ता, कोषाध्यक्ष : गुड्डू रंगीला, उपाध्यक्ष : चंदन कुमार, मीडिया प्रभारी: सन्नी गुप्ता, श्याम गोपाल, बिट्टू कुमार, रंजीत कुमार, दीपक कुमार, अनिल कुमार, पिंटू मुमार, विशाल अग्निहोत्री, विजय कुमार, गोपाल कुमार सहित अनेको शामिल हुए। विधि व्यवस्था के लिए डीएसपी अतनु दत्त, थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार, सहित अनेकों लोग उपस्थित थे. कलश शोभा यात्रा के बाद कन्याओं को भोजन की भी व्यवस्था थी.
0 Comments