बिहार पत्रकारिता के क्षेत्र में दिग्गजों की धरती : डीएम रिची पांडेय
सभी बिदुंओं पर गहनता से जांच कर समाचार प्रेषण करें : एसपी मनोज कुमार तिवारी
मो अरमान अली
सीतामढ़ी । प्रेस क्लब के सभागार में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में जिले के पत्रकारों के अलावा सीतामढ़ी के डीएम रिची पांडेय, एसपी मनोज कुमार तिवारी और सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि हाल के दिनों में टीआरपी के चक्कर में पत्रकारिता का पतन हुआ है। खासकर सोसल मीडिया में इस मामले को ज्यादा देखा जा रहा है।
जिले के एसपी ने मौजूद पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि आज आवश्कता है की सभी पत्रकार सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच करके समाचार का प्रेषण करें और पित्त पत्रकारिता से दूर रहे। वहीं डीपीआरओ कमल सिंह ने कहा की समाचार का प्रेषण का कार्य सावधानी के साथ होनी चाहिए। खबर में दोनो पक्षों का बयान जरूर होना चाहिए। खबर को संतुलित करके छापना बेहद जरूरी है। वहीं डीएम रिची पांडेय ने कहा की बिहार पत्रकारिता के क्षेत्र में दिग्जजो की धरती रही है।देश के कोने कोने में पत्रकारिता के क्षेत्र में बिहार के लोगो का डंका है। नकारात्मक खबर के साथ ही सकारात्मक खबरों पर भी ध्यान देना जरूरी है, लेकिन लोगो को यह लगता है नकारात्मक खबरों को ज्यादा पसंद किया जा जाता है लेकिन ऐसा नही है। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्यों को डीएम और एसपी ने सम्मानित किया। उन्हें मेमंटो और प्रशस्ति पत्र उपलब्ध कराया गया और प्रेस क्लब को लेकर उनके द्वारा किए गए योगदान की चर्चा की गई। सम्मानित होने वाले संस्थापक सदस्यो में प्रोफेसर उमेश चंद्र झा, रवि भूषण सिन्हा, रमाशंकर शास्त्री, नरेंद्र कुमार, रघुनाथ प्रसाद, प्रोफेसर श्याम किशोर प्रसाद समेत कई लोग शामिल थे। वहीं प्रेस क्लब का चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से पूरा करने को लेकर निर्वाचन टीम के नागेंद्र प्रसाद सिंह, शिव कुमार और राजेश खन्ना को भी प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
वर्ष 2024 से लेकर वर्ष 2027 के बीच नए निर्वाचित सदस्यों के बीच डीएम और एसपी ने प्रमाण पत्र का वितरण किया। जिसमें अध्यक्ष राकेश रंजन, सचिव आदित्यनंद आर्य, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, कार्यकारणी सदस्य फणींद्र कुमार झा, दयाशंकर, कुमार उमा और अवध बिहारी उपाध्याय शामिल है। कार्यक्रम में ज्ञान रंजन, आशुतोष कुमार, त्रिपुरारी शरण, अनुनय कश्यप, भरत चौबे, मुनिद्र कुमार झा, मनीष कुमार, साजन शर्मा, मो अरमान अली, अमर नाथ सहगल, शकुंतला देवी, बाल्मिकी कुमार,अविनाश कुमार, मो मेराज अली, इश्तियाक आलम, मो बशारत करीम गुलाब, मो मजहर अली राजा, अवध बिहारी उपाध्याय, दयाशंकर, फनीनद्र झा, उमा शंकर यादव,समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
0 Comments