( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) नानपुर( सीतामढ़ी):- प्रखंड क्षेत्र के ददरी गांव स्थित वार्ड 10 में खेलने के दौरान पोखर में पांव फिसलने से दो बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान गांव के ही सोनी कुमारी उम्र 11 वर्ष पिता सुधीर राय व सोमन कुमारी उम्र 12 पिता राजेश राय के रूप में हुई है। घटना दोपहर लगभग तीन बजे का बताया गया है। जब गांव के ही कुछ महिलाएं पोखर के तरफ घास काटने गई थी। तब देखा की दो बच्ची पानी में डूब रही है। जब लोगों के सहयोग से बचाने की कोशिश करते तब तक दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई।वही घटना की जानकारी होते ही सीओ सुमित कुमार यादव, समाजसेवी चंदन यादव, थानाध्यक्ष अशोक कुमार, पुअनि सुबोध कुमार, पुअनि सनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल से लोगों के सहयोग से पानी से दोनों का शव निकाला। वहीं दोनों परिवारों के सहमति से दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
सीओ सुमित कुमार यादव ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मृतक के
0 Comments