Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी पुलिस प्रशासन ने पर्ची चिपका कर रंगदारी मांगने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश



( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सीतामढ़ी ।  विद्यालय परिसर में पर्ची चिपका कर रंगदारी मांगने वाले गिरोह का सीतामढ़ी पुलिस प्रशासन ने पर्दाफाश कर दिया है। इस आशय की जानकारी जिला पदाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्त प्रेस वार्ता में दी। इस कांड में संलिप्त चार अपराधियों क्रमशः रीगा थाना क्षेत्र के पटनिया निवासी विन्देश्वर ठाकुर के पुत्र विजय कुमार, संजय राय के पुत्र चंदन कुमार, रीगा थाना क्षेत्र के पोसुआ निवासी मिथिलेश पासवान के पुत्र सौरभ कुमार, सहियारा थाना क्षेत्र के सहियार वार्ड 9 निवासी गफार शेख के पुत्र मो अली हुसैन को गिरफ्तार किया है।
डीएम एवं एसपी ने बताया कि 2 सितंबर 2024 को पूर्वाहन् समय करीब 9 बजे सहियारा थाना एवं बथनाहा प्रखंड क्षेत्र के पुरनहिया में स्थित श्री रामप्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यालय भवन के प्रवेश द्वार के चार जगहों पर धमकी भरा पर्ची चिपका हुआ पाया गया था। पर्ची में उल्लेख किया गया था कि विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं परिचारी दो-दो लाख रूपये अपना अपना नाम लिखकर फोरलेन (NH-22) पर साईकिल दुकान के दाहिने साइड में 20 मीटर आगे आयेंगे तथा रूपया नहीं पहुँचने पर गोली मारने की धमकी दी गई थी। जिससे विद्यालय के कर्मी काफी दहशत में थे। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक शर्मा द्वारा सहियारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया था। जिसके तहत सहियारा थाना कांड सं 116/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ की गई। घटना के प्रारूप एवं संवेदनशीलता को देखते हुए डीएम एवं एसपी द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर को कांड के उद्‌भेदन में विशेष रूची लेकर जल्द उद्भेदन करने हेतु आदेशित किया गया। कांड में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम कृष्णा के नेतृत्व में टीम का गठन कर तकनिकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर विशेष छापेमारी करते हुए कांड में संलिप्त चार अपराधकर्मियों को विधिवत गिरफतार किया गया। पकड़ाये अभियुक्तों में से दो अभियुक्त इसी विधालय में 10वीं का विधार्थी रह चुका है तथा एक अभियुक्त 12वीं का विधार्थी है। घटना में संलिप्त एक अभियुक्त अमन कुमार फरार है। फरार अभियुक्त की गिरफतारी हेतु छापेमारी की जा रही है। पकड़ाये अभियुक्तों के पास से विभिन्न कम्पनी का 04 मोबाईल, एक अपाची मोटरसाईकिल, एक प्रिंटर, एक लैपटॉप एवं चार्जर बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में पकड़ाये अभियुक्तों द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की गई है।
छापामारी टीम में पुअनि संजय कुमार जिला तकनिकी शाखा, पुअनि रविकांत कुमार जिला तकनिकी शाखा, पुअनि कुन्दन कुमार थानाध्यक्ष सहियारा थाना,
पुअनि विजय कुमार सिंह सहियारा थाना, परि पुअनि प्रमोद कुमार सहियारा थाना, सअनि धनंजय कुमार सहियारा थाना, सिपाही-911 अनुप पाठक, सहियारा थाना, सिपाही-172 रविन्द्र कुमार शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments