( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : प्रखंड के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ शिक्षकदिवस मनाया . निमाही व रायपुर स्थित पैरेंट चॉइस पब्लिक स्कूल में यह आयोजन काफी उत्साह के साथ किया गया . बच्चों ने शिक्षकों को उपहार दिए, आशीर्वाद लिया व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवनी के विषय से बच्चों को अवगत कराया. मौके पर मेघा, मुस्कान, दीपक, नीतू कुमारी, सरोज कुमार, ईशा, नीतू, सोनम प्रिया, सुमन कुमारी, अमन कुमार, आनन्द, इंद्रजीत, खुशी कुमारी, नगमा निगार, मनीष कुमार, सावन सर, सुमिल सर, रौनक सर समेत सभी शिक्षक मौजूद थे. बच्चो निमिषा, नैंसी कुमारी, नैंसी राज, खदीजा, भारती, आँचल, साक्षी, आयुष प्रियम, कृश्टिना अदिति, साइना, अराध्या, सुप्रिया रानी, वर्षा, रुक्सार, उज़्मा, रोली, विंध्याचल सहित सभी बच्चे सामिल हुए.
0 Comments