Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का डीएम ने हरी झंडी दिखा किया शुभारंभ

 


{ Prime News Reporter} सSiतामढ़ी । जिला पदाधिकारी  रिची पांडेय के द्वारा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से संचालित की जा रही मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का शुभारंभ समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया गया। जिलाधिकारी रिची पांडेय ने कहा कि मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का परिचालन कार्य दिवसों में प्रातः 9 बजे से संध्या 5 बजे तक किया जाएगा।

जिले के पशुपालक उक्त अवधि में टॉल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से संचालित कॉल सेंटर में पशु की चिकित्सा हेतु संपर्क कर सकते हैं। संपर्क के उपरांत मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के माध्यम से पशुपालकों के द्वार पर पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई (वाहन) के द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में दो ग्रामों का भ्रमण किया जाएगा एवं शिविर के माध्यम से पशुओं की चिकित्सा तथा विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा। मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला जन संपर्क अधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments