( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)
बाजपट्टी: सुबह के प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान टीबीटी अवार्ड 2024 के लिए बाजपट्टी प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरहरवा हिंदी के शिक्षा का अभिषेक कुमार का चयन किया गया है. सीतामढ़ी से इनके अलावा राजकीय मध्य विद्यालय छतवागढ़ बथनाहा के शमा परवीन, उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मेहसौल रुन्नीसैदपुर के ज्योति प्रभा, प्राथमिक विद्यालय सामुदायिक भवन कोदरिया रुन्नी सैदपुर रूपा कुमारी, मध्य विद्यालय बरहेता कुम्हार टोल रुन्नीसैदपुर के ज्योति कुमारी व का चयन किया गया है 15 सितंबर को इन्हें राजधानी पटना में यह सम्मान दिया जाएगा. यह सम्मान बिहार के उन सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को दिया जाता है जो विद्यालय अवधि के बाद भी लगातार नवाचारी ऑनलाइन शिक्षण एवं प्रशिक्षण गतिविधियों से जुड़कर अपने सृजनात्मक कार्य कल्पना से बच्चों के भविष्य निर्माण का कार्य करते हैं.
0 Comments