Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

पूरी बाइक चो*री कारनामा कैमरे में कैद।


 फोटो-- बाइक चोरी कर ले जाते बाइक चोर.

( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)

सीतामढ़ी. शहर के दीपक स्टोर गली  स्थित एक शिक्षिक के आवास कैंपस से पांच युवकों के द्वारा बाइक चोरी करने की मामला सामने आया है. पीड़ित शिक्षक अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की रात बाइक आवास कैंपस में लगाकर सोने चले गए. 


 जब अहले सुबह घर बाहर आया तो बाइक नहीं थी. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. वही मुख्य मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोरी करते बदमाशों की करमात कैद हो गया.जिसमें शर्ट पहने पांच युवक बाइक को ले जाता दिखाई दे रहा है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की सूचना मिली है. आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.


Post a Comment

0 Comments