( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा भारत नेपाल सीमा पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी 51 बटालियन के जवानों ने सोमवार की शुबह पिलर संख्या 323/13 सोनबरसा बाजार के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 180 एमएल का 2 कार्टुन 66 बोतल नेपाली अंग्रेजी शराब गोल्डेन ओक के साथ बाइक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के चांदनी चौक सोनबरसा वार्ड 9 निवासी स्वर्गीय राकेश साह के पुत्र जय शंकर साह के रूप में की गई है। कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने बताया कि शराब व बीआर 30 वाई 2258 हीरो का पैशन प्रो बाइक को जब्त करते हुए तस्कर सहित स्थानीय थाना के हवाले किया गया है गश्ती दल में मुख्य आरक्षी जितेश सिंह आरक्षी सुमन कुमार शामिल थे।
0 Comments