( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री नन्दी पंत जितु उच्च विद्यालय के सभागार में सोमवार को डाक चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर केन्द्रीय अनुमंडल डाक निरीक्षक सरोज कुमार विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार महतो स्थानीय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तरुण कुमार सरपंच हरिश्चंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से किया। चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाक निरीक्षक ने कहा डाक विभाग द्वारा सुकन्या योजना,डाक जीवन बीमा, आधार कार्ड बनाना,बचत खाता, एटीएम कार्ड, पास्पोर्ट कार्ड सहित दो सौ बीस देशों में आयात निर्यात किया जाना महत्वपूर्ण कार्य शुरू किया गया है। इसलिए आप सभी लोग से अपील करता हूं आप ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें। मौके पर विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंजली कुमार, दीपक कुमार, हरिकांत चौधरी, शशि प्रकाश, विजय कुमार यादव, विजय कुमार, हरिशंकर यादव सहित बड़ी संख्या में डाक पदाधिकारी कर्मचारी एवं आम लोगों उपस्थित थे।
0 Comments