Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

छिनतई के बाइक बरामद करने गई पुलिस से मारपीट, चार महिला सहित छह गिरफ्तार।

 छिनतई के बाइक बरामद करने गई पुलिस से मारपीट, चार महिला सहित छह गिरफ्तार।



( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बैरगनिया।  नगर परिषद बैरगनिया के वार्ड-1 सिंदुरिया स्थित सैनिक रोड पर  शिवहर के एक व्यक्ति से मारपीट की छीनी गयी बाइक बरामद करन गयी पुलिस पर सिंदुरिया गांव में हुई हमला व आरोपी को बाइक सहित भगाने के मामले में पुलिस ने चार महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर में सिंदुरिया के प्रकाश कुमार ने सौरभ कुमार को फोन कर सैनिक रोड, सिंदुरिया के पास बुलाकर उसकी बाइक बीआर 06 ए भी-9459 सहित मारपीट कर छीन लिया।घटना के बाबत शिवहर जिले के बभनटोली वार्ड-12 के स्थायी व वर्तमान में शहर के लालदास मठ रोड निवासी सौरभ के आवेदन पर पुलिस ने कांड दर्ज कर लिया।पीटीआई सुशील कुमार सशस्त्र बल के साथ शुक्रवार को सिंदुरिया गाँव पहुँचकर आरोपी प्रकाश कुमार को बाइक के साथ पकड़ कर थाना लौटने लगे तभी प्रकाश के पिता सुरेश महतो,माँ मंजू देवी,बहन अंजली कुमारी,अनु कुमारी,मोतीलाल महतो की पत्नी निर्मला देवी व जगरनाथ महतो के पुत्र पवन महतो,मुसाफिर महतो ने पुलिस वाहन,जवान पर हमला कर प्रकाश को छुड़ा लिया और प्रकाश,सुरेश बाइक लेकर फरार हो गया।हमला में पीटीसी, आरक्षी लव कुमार सिंह,डब्बू कुमार,विकास कुमार जख्मी हुए जिनका उपचार सीएचसी में हुआ वही चार आरोपी का भी इलाज हुआ है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पीटीसी सुशील कुमार के आवेदन पर हमलावरों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया फलतः आरोपी सुरेश,प्रकाश व मोसाफिर फरार है जबकि छह पकड़े गए है जिनके विरुद्ध कांड दर्ज है।मालूम हो कि जिसकी बाइक छीनी गयी और जिसने छीनी वह दोनों शराब कारोबारी है और सुप्पी थाना में बाइक पर शराब के साथ पकड़ा जा चुका था।

Post a Comment

0 Comments