संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता एवं उसकी नवजात पुत्री की मौत
ससुराल वाले फरार
- बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में एक विवाहिता एवं उसकी नवजात पुत्री की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। ससुराल वालों द्वारा शव को जलाने का प्रयास किया गया। लेकिन ऐन मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देखते ही शव को जला रहे लोग शमशान घाट से भाग निकले। पुलिस ने चिता बुझा कर अधजले शव को बाहर निकाला एवं पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया। घटना के बाद ससुराल वाले फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका की पहचान सिरसिया गांव निवासी आदित्य कुमार की 22 वर्षीया पत्नी गीतांजलि कुमारी एवं उसकी 6 माह की पुत्री गीतांशली कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक गीतांजलि का मायका भी सिरसिया गांव में ही है। लेकिन उसके माता-पिता का निधन पूर्व में ही हो चुका है। एक भाई है जो परिवार समेत अहमदाबाद में रहता है। जबकि गीतांजलि की दूसरी बहन की शादी भी सिरसिया गांव में ही है। थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने बताया कि मामला हत्या का है या कुछ और यह अनुसंधान का विषय है। लेकिन एक दिन पूर्व ही उसकी मौत हुई है। पुलिस को इसकी सूचना गुरुवार शाम को मिली। पुलिस पूरी रात शव को तलाश करने में लगी रही। थाना अध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने बताया कि न सिर्फ शव को छुपाया गया बल्कि स्थानीय मुखिया द्बारा पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की गई। लेकिन गुप्त रूप से पुलिस ने शुक्रवार को पुनः सूचना मिलने पर चिता से शव को बरामद किया। पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन का इंतजार है। मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।
0 Comments