बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बसहा गांव निवासी नागेंद्र प्रसाद ने अपने घर में हुई चोरी को ले स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना 19 नवंबर के मध्य रात्रि की है जब उसके घर में चोरी हो गई जिसमें पचास हजार नगद एवं ढाई से तीन लाख के जेवरात की चोरी हुई. प्राथमिकी में लिखा गया है कि ढाई बजे रात को जब उसकी नींद खुली और हल्ला हुआ तो चोर भाग खड़ा हुआ. चोरी के समय वादी के अलावा उसके चाचा चाचा भी मौजूद थे. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस से ने आसपास के क्षेत्रों का मुआयना किया. पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है लेकिन प्राथमिकी अभी तक दर्ज नहीं की गई है.
0 Comments