( prime news reporter} सोनबरसा भुतही थाना क्षेत्र के कचोर पंचायत के 46 वर्षीय मुखिया मधुरेन्द्र कुमार उर्फ मुन्ना मिश्रा की हत्या बुधवार के देर शाम रीगा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव एन एच 22 पर अज्ञात हथियार लैंस अपराधियों के द्वारा कर दिया गया जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को अपने पैतृक गांव कचोर लाया गया जहां पंचायत सहित अगल बगल के हजारों महिला पुरूष की भीड़ देखने को लेकर उमड़ पड़ा मुखिया और पुरा माहौल गमगीन था और एक दुसरे को कना फुशी कर कह रहे थे कि मुखिया समाजसेवी और मिलनसार व्यक्ति थे और हर समय-समय जनता के काम के लिए तत्पर रहते थे और कोई भी बात बेवाक जनता के मुंह पर कह देना भी उनकी एक पहचान था मुखिया 1995 में इंटर पास किया और 2005 से समाज सेवा में सक्रिय हो गए और 2016 में सार्वाधिक मतों से कचोर पंचायत के मुखिया निर्वाचित हुए और अभी तक लगातार मुखिया के पद पर काबिज था मुखिया अपने पिछे पत्नी रंजु देवी के आलावा एक पुत्र साहित्य कुमार उर्फ सोना बाबू और पुत्री दीक्षा कुमारी अपने पिछे छोड़ गए पत्नी और पुत्री का रो रो कर बुरा हाल है परिजनों ने बताया कि मुखिया बुधवार को अपने घर से चारपहिया वाहन पर सवार होकर 8.10 मिनट पर पत्नी के साथ पालतु कुता और गाय के दुध , सब्जी लेकर सीतामढ़ी बसवरिया आवास पर निकले थे उसी बीच रास्ते में 8.35 में घटना घटित हो गया मुखिया के खिलाफ कन्हौली थाना में कांड संख्या 98/16 दर्ज है जिसमें जेल जा चुके हैं वहीं कन्हौली थाना कांड संख्या 99/16 एवं 66/22 दर्ज हैं वहीं सोनबरसा थाना कांड संख्या 175/17 दर्ज है
एक मार्च 1978 को जन्मे मुखिया की मैट्रिक तक कि पढ़ाई लालचंद उच्च विद्यालय पुपरी में हुई थी।स्कूल के समय से ही इनकी नेतृत्व वाली क्षमता व सामाजिक रहें हैं।2 जून 2005 में इनकी शादी हुईं।इन्हें कट्टर हिन्दू व धार्मिक नेता के रूप में जाना जाता रहा है।इन्होंने अपने निजी फंड से पंचायत में पुस्तकालय व मठ मंदिर की देखभाल करते रहे हैं।सदा न्याय के कारण इन्हें ग्राम कचहरी में सर्वोच्च स्थान मिलता रहा।
0 Comments