Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

श्री श्री 1008 राम बालक दास रामायणी महा मन्देश्वर


 सोनबरसा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित पटेल नगर में बुधवार को इन्दौर से आए श्री श्री 1008 राम बालक दास रामायणी महा मन्देश्वर मध्य प्रदेश इंदौर के नेतृत्व में समापन एवं महा प्रसाद और कंबल वितरण ,प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय सीमा क्षेत्र सहित नेपाल के सैकड़ों मठ का मंहथ और साधु संत आए हुए है यह कार्य क्रम 15 नवम्बर से आयोजित है हर शाल की भांति श्री श्री 1008 राम बालक दास रामायणी ने अपने शिष्यों से मुलाकात करने आते हैं जिस स्थान पर ठहरते हैं वहां शाम को राम नाम जाम के साथ प्रवचन होता और प्रसाद वितरण के बाद अपने अपने घर शिष्यों लोग चले जाते हैं राम बालक दास रामायणी के द्वारा दो हजार लोगों को महा प्रसाद के बाद कंबल दिया है और कहा है कि तुलसी पंछी के पीए घटै न सरिता नीर ,धर्म किए धन न घटै जो सहाय रघुवीर , धर्म और दान से धन नहीं घटता है ये सब उन्हीं के कृपा से हो रहा है दस वर्षों से यहां एक माह का भंडारा और प्रवचन कार्यक्रम आयोजित होते आ रहा है और इस इलाके के सैकड़ों महिला पुरुष शिष्य और साधु संत भाग लेते आ रहे हैं कार्यक्रम में बाबा सुरेश दास जी महाराज डुमरा से मंहथ रामेश्वर दास मुरौल सीतामढ़ी से स्वामी बालक दास महाराज सीतामढ़ी मोहनपुर से भुषण दास जी महाराज  जनकपुर धाम नेपाल से मंहथ राम सेवक दास  भौप्रसाद सीतामढ़ी से मंहथ दिनेश दास चक्की से मंहथ सुरेन्द्र दास अनारवन से मंहथ दिनेश दास मंलगवा नेपाल से भोला दास महादेवपती परिहार मंहथ विजय राघव दास दलकावा से मंहथ राधेश्याम दास, राम दास,गणेश प्रसाद,दिनेश प्रसाद ,महेश दास ,सरपंच हरिश्चन्द्र पटेल सहित बड़ी संख्या में साधु संत भक्त गण आए थे।

Post a Comment

0 Comments