नकली तेल बनाने व बेचने वाले के घर छापा, नकली सामान जप्त, धंधेबाज फरार । ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)
बैरगनिया। नप क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-5, अशोगी गांव निवासी भरत प्रसाद चौधरी के घर से मुंबई कोर्ट के आदेश पर भारत के प्रसिद्ध कंपनी फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स , मैरिको कंपनी का निहार हेयर ऑयल एवं अल्मंड व आंवला सहित कई नकली आयल भारी मात्रा में बरामद किया गया है। नकली सामान बनाने के विरुद्ध कार्रवाई हेतु पिछले 07 अक्टूबर 2025 को मुंबई हाईकोर्ट द्वारा निर्गत आदेश पर कोर्ट रिसीवर दिप्तोनील हाजरा व हर्षवर्धन जोशी को पूरे बिहार के लिए नियुक्त कर भेजा गया था। उक्त कोर्ट रिसीवरों द्वारा बिहार में अनेक स्थानों पर कार्रवाई की गई।
इसी क्रम में उक्त दोनों कोर्ट रिसीवर गुरुवार की रात बैरगनिया पुअनि बलराम प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ अशोगी गांव में छापेमारी की,जिसमें भरत चौधरी के घर से मैरिको कंपनी के नकली निहार हेयर ऑयल एवं बजाज एल्मंड तेल के दो कार्टून जप्त किया गया। बरामद नकली सामानों में लगभग 100 बोतल तेल सहित तेल की 100 खाली बोतलें भी बरामद की गई। दोनों रिसिवर्स क्रमशः हाजरा व जोशी ने बताया कि अशोगी गांव में की गई छापेमारी की कारवाई की गई है जिसमें नकली सामानों को जप्त किया गया वहीं बनाने व बेचने वाले वाले फरार हो गए हैं। जप्त सामानों को मुंबई हाईकोर्ट ले जाया जाएगा।
मामले से जुड़े सारे प्रोडक्ट जब्त कर लिए गए हैं। इस मामले में भारत चौधरी के विरुद्ध थाना में कांड दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है।



0 Comments