( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा बाल श्रम पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग के द्वारा गठित धावा दल की टीम ने स्वयं सेवी संगठन एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन की सूचना एवं सहयोग से बाल श्रम के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है. मंगलवार को संयुक्त धावा दल की टीम ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुधांशु कुमार के नेतृत्व में सोनबरसा थाना क्षेत्र के हनुमान चौक स्थित अलग अलग दो होटलों से चार नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया है.
धावा दल की टीम में शामिल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पारिजात परिमल, वरिष्ठ स. प्रोजेक्ट अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, एपीओ शिव कुमार ठाकुर, सोनबरसा थाना के पुलिस अधिकारी एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि द्वारा बाल श्रम के खिलाफ थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर बाल श्रम के खिलाफ संघन अभियान चलाया गया. बाल श्रम से मुक्त चार बच्चों को आगे की प्रक्रिया व आवश्यक करवाई हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है साथ ही इन बच्चों से बाल श्रम करवाने वाले नियोजकों के विरुद्ध सोनबरसा थाना में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस संदर्भ में श्रम अधीक्षक रमाकांत ने बताया कि बाल श्रम के खिलाफ जिलाभर में निरंतर दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में धावा दल के द्वारा कारवाई की जा रही. इसका उद्देश्य बच्चो को बाल श्रम से बचाने एवं समुदाय के सदस्यों के बीच जागरूकता पैदा कर बाल श्रम मुक्त सीतामढ़ी की परिकल्पना को साकार करना है. उन्होंने आगे कहा कि बाल श्रम किसी भी हाल में बर्दास्त नही किया जाएगा, बाल श्रम करवाने पर प्रतिष्ठान संचालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


0 Comments