Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

नपं के पूर्व उपाध्यक्ष के बंद घर से लाखों की सम्पत्ति की हुई चोरी

 नपं के पूर्व उपाध्यक्ष के बंद घर से लाखों की सम्पत्ति की हुई चोरी।

( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) 


बैरगनिया। नपं के पूर्व उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता के बंद घर से अज्ञात चोरों द्वारा चांदी,सोना के आभूषण सहित लाखों की सम्पत्ति की चोरी कर ली गई है।मिली जानकारी के अनुसार श्री गुप्ता कुछ माह से दिल्ली में अपने पुत्र के पास रह रहे है,चोरों ने इसी का फायदा उठाकर उनके घर के आलमीरा आदि को तोड़कर सील चांदी व उंसके आभूषण,सोना के आभूषण,महंगे कपड़े,कुछ नगदी रुपये,कुछ कागजात,चेक सहित कई लाख के समान की चोरी कर ले गए है।घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस,एसएसबी के सहयोग से स्वान दस्ता के साथ चोरी हुई घर से लेकर आसपास में स्वान के साथ गए


लेकिन चोरी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि स्वान टीम के असफल होने की स्थिति में अब जिला से एफएसएल की टीम आ रही है जो चोरी हुई घर से चोरी का सुराग खंगालेगी।उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुए है बाबजूद चोरी की घटना की सूचना पर पुलिस ने संज्ञान लेकर त्वरित करवाई शुरू कर दी है। पीड़ित द्वारा आवेदन मिलने पर प्राथमिकी  दर्ज कर अग्रेत्तर  कारवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments