Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

जांच में पकड़े जाने पर संस्था की अनुज्ञप्ति रद्द

 


सीतामढ़ी जिले के सभी प्रखंडों में रबी 2025-26 हेतु पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है तथा लगातार प्रखंडों को उर्वरक उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही दिसम्बर 2025 के अन्त तक आई०पी०एल० कम्पनी से लगभग 1300 मे० टन यूरिया जिला को प्राप्त होने की सूचना प्राप्त है।

उपलब्ध कराये गये उर्वरक पर निगरानी एवं कालाबाजारी / तस्करी/अनियमितता रोकने हेतु नियमित रूप से उर्वरक निरीक्षकों द्वारा छापामारी की जा रही है। उक्त परिपेक्ष्य में दिनांक 25.12.2025 जिला के कुल 128 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर सघन छापामारी किया गया है, जिसमें अनियमितता के आरोप में 01 प्रतिष्ठान का अनुज्ञप्ति निलंबित किया गया है तथा 05 उर्वरक प्रतिष्ठानों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। आज दिनांक 26.12.2025 को भी जिला में सघन छापामारी की जा रही है, जिसमें अभी तक कुल १५ प्रतिष्ठानों पर छापामारी की गयी है,


जिसमें 01 प्रतिष्ठान के अनुज्ञप्ति को निलंबित किया गया है। साथ ही दिनांक 26.12.2025 को एस०एस०बी० के सहयोग से इन्दरवा, प्रखंड-सोनबरसा में अवैध रूप से भंडारित उर्वरक को जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अभी तक रबी 2025 में अनियमितता के आरोप में कुल 03 उर्वरक प्रतिष्ठानों का अनुज्ञप्ति रद्द, 01 पर प्राथमिकी दर्ज, 2 प्रतिष्ठानों का अनुज्ञप्ति निलंबित तथा 07 से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।

Post a Comment

0 Comments