अमेरिका और भारत के अर्थशास्त्रीयों के द्वारा *बिहार के विकास पर मंथन* करने के लिए श्री खंडी भिट्ठा पहुचे SDM गौरव कुमार
सुरसंड सीतामढ़ी :श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत के सामुदायिक भवन में
अमेरिकी और भारतीय अर्थशास्त्रियों के द्वारा मंदार मंथन (गैर सरकारी संगठन) के माध्यम से किया जा रहा है *बिहार के विकास पर मंथन*!
मंदार मंथन पौराणिक काल में मंदार पर्वत के द्वारा समुद्र मंथन हुआ था जिससे अमृत और कई रत्न मिले थे यहां मंदार मंथन बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण विचारों और रणनीतियों पर चर्चा की जा रही है! बिहार के आर्थिक विकास पर्यटन को बढ़ावा देना,, शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार जैसे विषयों पर चर्चा कर बिहार के विकास पर मंथन किया जा रहा है! न्यूयॉर्क में अर्थशास्त्री के पद संभाल रहे प्रोफेसर चंदन कुमार झा ने कुछ महीने पूर्व बिहार के सामग्र विकास के लिए कई देश के अर्थशास्त्रियों से मिलकर मंदार मंथन के नाम से NGO ( गैर सरकारी संगठन ) बनाया, जिससे वैज्ञानिक तरीकों से जानकारी इकट्ठा कर विश्लेषण करने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया! जिसमें अर्थशास्त्रियों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरीय पदाधिकारीगण, नालंदा विश्वविद्यालय के छात्र, सामाज वैज्ञानिकों,एवं अन्य गैर सरकारी संगठन के सदस्यों ने भी भाग लिया! मंदार मंथन द्वारा आयोजित इस शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए, जिससे यह कार्यक्रम वास्तव में जनसहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण बन गया।
चर्चा के दौरान मुख्य रूप से कृषि से संबंधित चुनौतियों, खंडित भूमि जोत, सिंचाई सुविधाओं की कमी, उर्वरकों के उपयोग से जुड़ी परेशानियों, जल प्रदूषण, रोजगार के अभाव और बड़े पैमाने पर हो रहे पलायन जैसे गंभीर मुद्दे सामने आए। साथ ही, इन समस्याओं से निपटने में आ रही संस्थागत बाधाओं पर भी खुलकर बात की गई। ग्रामीणों ने अपनी चिंताओं के साथ-साथ व्यावहारिक सुझाव भी दिए। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण के बेहतर प्रबंधन, सिंचाई व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, कृषि आधारित छोटे उद्योगों के विकास और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन जैसी नीतिगत पहल की आवश्यकता पर जोर दिया।
चर्चा के अगले चरण में SDM गौरव कुमार के साथ सार्थक संवाद हुआ। प्रतिभागियों ने क्षेत्र की समस्याओं और संभावनाओं को विस्तार से उनके सामने रखा। SDM साहब ने ईमानदार संकल्प व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि वे अपनी सीमाओं के भीतर रहते हुए अधिकतम प्रयास करेंगे और यहाँ के विकास संबंधी मुद्दों व संभावनाओं को सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेंगे। इस संवाद ने ग्रामीणों में विश्वास जगाया कि उनकी आवाज न केवल सुनी जा रही है, बल्कि उस पर कार्रवाई की भी वास्तविक संभावना है। SDM गौरव कुमार ने सभी अर्थशास्त्रियों को बिहार के विकास पर मंथन के लिए शुभकामनाएं और अग्रिम बधाई दिए!



0 Comments