Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

मधुरापुर में पूर्व प्रधानाध्यापक मन्नान के घर लाखो की चोरी


( प्राइम न्यूज़ ररिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव निवासी मो मन्नान जो सेवा निवृत प्रधानाध्यापक हैं.  उनके घर लाखों की चोरी हो गई. वह इलाज के लिए कोलकाता गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने चाबी अपने पड़ोसी मो जहीर अंसारी को दिया था. उन्हें 25 दिसंबर की सुबह फोन आया कि उनके घर में चोरी हो गई. वहां से गाड़ी लेकर वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

उनके घर से उनके पत्नी के जेवर, तीनों पुत्री के जेवर चोरी हो चुके थे. जिसमें सोने का हंसूली, चार अदद टिका, चार अदद झुमका, चार अदद सोने का चैन, सोने का झुमका, चांदी की अंगूठी सहित अनेको गहने,कीमती साड़ियां, 12000 नगद, जमीन के कागजात, सीसीटीवी और सेटअप बॉक्स भी चोर द्वारा चोरी कर लिए गए. घटना का अनुसंधान प्र पुअनि प्रमोद कुमार कर रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments