Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

नशीली दवा के साथ गिरफ्तार


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा एसएसबी 51 बटालियन इंदरवा बीओपी के जवानों ने रविवार के मध्य रात्रि भारी मात्रा में नशीली दवा कोरेक्स के साथ एक तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है .पकड़े गए तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव वार्ड 14 निवासी इस्लाम बैठा के पुत्र अकबर बैठा के रुप में की गई है

कम्पनी कमांडर सहायक सेना नायक सुमीत कुमार ने बताया कि द्वितीय सेना नायक आशीष कुमार पाण्डेय को गुप्त सुचना के निर्देश पर इंदरवा बीओपी कमांडर सहायक निरीक्षक देव सिंह  सहायक उप निरीक्षक परवीन मजुमदार आरक्षी इसरार खान ,आंनद कुमार ने इंदरवा गांव से उतर पीलर संख्या 321 के समीप भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल की ओर जुट की बोरी में 700 पीस नशीली दवा कोरेक्स लेकर जा रहा था उसी बीच पहले से घाट लगाए जवानों ने आगे से घेरकर पकड़ लिया और पुछ ताज कर नशीली दवा सहित तस्कर को सोनबरसा थाना के हवाले किया गया

जहां थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने  नशीली दवा कोरेक्स को जब्त कर तस्कर के विरुद्ध मादक द्रव्य एवं मनोतेज पदार्थ अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया

Post a Comment

0 Comments