( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) सीतामढ़ी : पुपरी सुरसंड रोड के बीच क्वारी लचका में सुरसंड थाना क्षेत्र के बारा के पास 1 जनवरी 2026 दिन गुरुवार एक 21 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार शरीफ जिला मुख्यालय निवासी पिंटू कुमार शाह के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है. वह पुपरी थाना क्षेत्र के पुपरी गांव में अपने ननिहाल 15 दिनों पहले नया साल मनाने के उपलक्ष में आया था.
बता दे की प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार एक बाइक पर तीन सवार लोग आए जिसमें से एक की मौत हो गई. वही दो बाइक लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सुरसंड थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह एवं पीटीसी मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतक गोलू कुमार के मामा के घर पुपरी में हाहाकार मचा हुआ है. मृतक के मामा कुंदन कुमार ने बताया कि वह तीन भाइयों में से दूसरा भाई था. बड़े भाई रोशन कुमार की मौत पहले ही हो चुकी है. मामा जी को यह भी पता नहीं कि वह किसी बाइक सवार के साथ पुपरी से चला था और कहां जा रहा था? घटना की सूचना मिलते ही वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे हैं.




0 Comments