Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

पोता के गम में दादी भी म*र गयी...

 पौत्र अविनाश की हत्या का गम नहीं झेल सकी दादी, मौत



बेला- अपने पौत्र अविनाश की हत्या का गम नहीं झेल सकी दादी और शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई। घटना बेला थाना क्षेत्र के रोइआही गांव का है। बता दें कि रोइआही गांव निवासी वीरेंद्र महतो के 20 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार की प्रेम प्रसंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह उसका शव धुनियामाटोल मठ के समीप पड़ा मिला था।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया था। मौके से पुलिस ने एक देसी कट्टा व एक बाइक भी बरामद किया था। बताते हैं कि दादी 70 वर्षीया सुमित्रा देवी का बड़े पौत्र अविनाश के साथ खास लगाव था। वह पहले से ही बीमार चल रही थी। शुक्रवार को पत्र की हत्या की खबर सुनकर वह लगभग सदमे में चली गई। शनिवार की सुबह उनका भी देहांत हो गया। 2 दिन में एक ही घर से दो अर्थी निकलने से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। क्षेत्र में हर तरफ इस घटना की चर्चा हो रही है।

Post a Comment

0 Comments