( prime news reporter) बाजपट्टी: शनिवार को थाना क्षेत्र के रसलपुर टोले वासुदेवपुर वार्ड चार निवासी जितेंद्र राम की मौत पोखर में डूब जाने से हुई है. मृतक के पिता लक्ष्मण राम ने बताया कि जितेंद्र रविवार को ही घर से निकला था.
वह अपने रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से उसके बारे में पता कर रहा था. इसी क्रम में गुरुवार को उसके घर से 200 मीटर की दूरी पर रसलपुर मध्य विद्यालय के पास एक पोखर के समीप उसका मफलर और जूता पाए जाने की खबर उसे मिला.
इसको लेकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार के सहयोग से थाना को सूचना देने के बाद शनिवार की सुबह पोखर में जाल गिराया गया. जिसमें फंस कर जितेंद्र कुमार की लाश बाहर आई. लाश को देखते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के पिता एवं घर के लोग हत्या किए जाने की आशंका बता रहे हैं.
वही सूचना पर पहुंची थाना अध्यक्ष अमृत कुमार पाल के नेतृत्व में पुलिसिया टीम ने पोस्टमार्टम के बाद कुछ कहे जाने की बात कही है.
बताया जा रहा है कि जितेंद्र कुमार अपनी मां का इकलौता पुत्र है उसके पिता ने दो शादियां कर रखी है. मृतक की माता एवं दादी का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर पहुंचे पुलिस पुअनि संदेश सिंह एवं चौकीदार संजय कुमार ने थाना अध्यक्ष की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. किसी प्रकार के आवेदन खबर लिखे जाने तक नहीं की गई है




0 Comments