Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बेला के रौआही में युवक की गो*ली मारकर हत्या, दहशत

 बेला के रौआही में युवक की गोली मारकर हत्या, दहशत 


  - बेला थाना क्षेत्र के धुनियामाटोल मठ के समीप शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बेला थाना क्षेत्र के ही रौआही  गांव निवासी वीरेंद्र महतो के 20 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है।


घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक एवं एक देसी कट्टा बरामद किया है। कट्टा के अंदर खोखा फंसा हुआ है। अनुमान है कि युवक की कहीं और हत्या कर शव को धुनियामाटोल मठ के समीप फेंक दिया गया है। सूचना पर एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से जांच के लिए साक्ष्य एकत्रित किए। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई है। परिजनों ने बताया कि अविनाश गांव की ही एक लड़की से बातचीत करता था।

कुछ दिन पूर्व लड़की की मां ने अविनाश को अपने घर बुलाकर जबरन उसकी शादी अपनी पुत्री से करा दी। इसको लेकर लड़की के पिता द्वारा अविनाश के पिता को धमकी दी जा रही थी। थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने बताया  है कि मामला प्रेम प्रसंग से ही जुड़ा है। परिजनों की ओर से अब तक आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है।

Post a Comment

0 Comments