Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

युवा जदयू ने अपना पार्टी विस्तार किया बाजपट्टी के अश्विनी बने महासचिव


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  बाजपट्टी : युवा जनता दल यू सीतामढ़ी के द्वारा पार्टी का विस्तार करने के क्रम में बाजपट्टी निवासी अश्विनी गुप्ता को महासचिव बनाया गया है. यह पद जिला अध्यक्ष युवा जनता दल यू सीतामढ़ी सुजीत झा के द्वारा निर्गत पत्र में बताया गया है. इसको ले पार्टी एवं बाजपट्टी में खुशी की लहर है इनके अलावा 9 उपाध्यक्ष, 12 सचिव एवं 16 महासचिव को भी नियुक्त किया गया है. एमएलसी रेखा कुमारी , विमल शुक्ला, सत्येंद्र कुशवाहा, सुनील बिहारी सहित कई ने शुभकामनाएं व बधाई दी.




Post a Comment

0 Comments