रून्नीसैदपुर ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)
10 अक्टूबर 2023: थाना क्षेत्र के देवनाबुजुर्ग पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलिगढ में एक पंचायत के दौरान दो पक्षों के बीच तनाव फैल गया.काफी संख्या में भीड़ जमा हो गयी.हलाकि संध्या गस्ती के क्रम में उस रास्ते से पुलिस वल के साथ गुजर रहे थानाध्यक्ष राकेश कुमार भीड़ जमा देखकर मौके पर पहुंचे तथा भीड़ को वहां से हटाया. मामला विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण मंडल के द्वारा किसी छात्रा की पिटाई से जुड़ा बताया गया है.मिली जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापक के उपर विद्यालय की एक छात्रा ने मारपीट करने का आरोप लगाते हुये अपने अभिभावक से शिकायत की थी.
अभिभावक मामले को लेकर पंचायत के मुखिया माधुरी कुमारी के पति अखिलेश कुमार के यहाँ शिकायत की.मुखिया पति ने प्रधानाध्यापक को अपने ईंट भठ्ठे पर बुलाकर घटना को लेकर पूछताछ की.बताया गया है कि इसी बीच छात्रा के अभिभावक व ईंट भट्ठा के एक कर्मी से प्रधानाध्यापक का झड़प हुआ और उनलोगों ने प्रधानाध्यापक के साथ दुर्व्यवहार किया.इसी घटना की पंचायत मंगलवार की देर शाम विद्यालय में होनी थी.
मुखिया पति भी बुलावा पर पंचायत में शामिल होने पहुंचे इसी बीच प्रधानाध्यापक के पक्ष से काफी ग्रामीण जुटे व हंगामा करने लगे.उनका आरोप था कि मुखिया पति ने हीं प्रधानाध्यापक को बुलाया था और उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ इसके लिये मुखिया पति जिम्मेदार हैं.दूसरी ओर मुखिया पति के समर्थन में ग्रामीण जुटे और तनाव उत्पन्न होने लगा था. थानाध्यक्ष के अनुसार कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा हंगामा करने की कोशिश की जा रही थी जिसे पुलिस बल के द्वारा शांत कराया गया. #रुन्नी_सैदपुर #बिहार #सीतामढ़ी
0 Comments